-रिक्शा से कूदी तो हुई घायल, दाहिना हाथ फ्रैक्चर, नाक की हड्डी टूटी और सिर में आई चोट
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। हाईवे पर ई-रिक्शा में महिला से छेड़छाड़ हुई, रेप की कोशिश की गई। खुद को बचाने के लिए महिला ई-रिक्शा से कूद गई। उसका दाहिना हाथ
फ्रैक्चर हो गया, नाक की हड्डी टूट गई और
सिर में भी चोट आई। उसे देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला को
जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि ई-रिक्शा पर सवार 2 लोगों को अरेस्ट कर
लिया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। वारदात कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नेशनल
हाईवे-58 पर इंजीनियरिंग कॉलेज
के पास शनिवार रात 10.30 बजे की है। 35 साल की पीड़ित महिला
दिल्ली के कल्याणपुरी एरिया की रहने वाली है। रविवार सुबह मेडिकल
कॉलेज से महिला के घरवाले उसे रेफर कराकर दिल्ली ले गए। रास्ते में पीड़ित महिला
से भास्कर रिपोर्टर ने बात की।
सहेली के बुलाने पर दिल्ली से आयी मेरठ
महिला ने बताया- मैं दिल्ली के कल्याण नगर में रहने वाली सहेली रेखा के बुलाने
पर मेरठ आई थी। उसने एक होटल में
बर्थडे पार्टी के लिए बुलाया था। पार्टी के बाद मैं पैदल निकली। मेरे घर से
बार-बार फोन आ रहा था। तभी एक ई-रिक्शेवाला आया और पूछने लगा कि मैडम कहां जाना
है। मैंने कहा- आनंद विहार जाना है।
पैसों को लेकर हुआ
विवाद: एसएसपी
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा, महिला का ड्राइवर से पैसों को लेकर
विवाद हुआ। इसके बाद ड्राइवर ने धक्का दिया। जिसमें महिला घायल हुई। पुलिस की तरफ
से अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने
ई-रिक्शा सवार 2 लोगों को अरेस्ट किया
है। ऑटो चालक की तलाश की जा रही है, उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएग।
No comments:
Post a Comment