नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जिला मेरठ केमिस्ट एंड
ड्रगिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक महामंत्री कार्यालय खैरनगर पर हुई। बैठक में आगरा
में पकड़ी गई करोड़ों रुपए की नकली दवाइयों के विषय पर चर्चा हुई।
महामंत्री रजनीश कौशन ने कहा कि जिस प्रकार आए दिन नकली दवाइयां
पकड़ी जा रही है। दवाइयों के सैंपल लगातार फेल हो रहे हैं, यह एक गंभीर विषय है। इसी मामले को लेकर
संगठन की बैठक की गई, जिसमें मौजूद सदस्यों
ने अपनी राय जाहिर की। कोषाध्यक्ष मोइनुद्दीन गुड्डू ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ
पूरी जांच होनी चाहिए और सख्त कार्रवाई हो। उपाध्यक्ष राजीव ग्रोवर ने कहा कि जब
तक ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक
ऐसे मामले आते रहेंगे और आगे नए लाइसेंस देने की प्रक्रिया को जब तक रोका जाए, जब तक इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती।
महामंत्री रजनीश कौशल का कहना है कि अभी कुछ दिन पहले ही हमने मंडल आयुक्त को
एक ज्ञापन दिया था, जिसमें लिखा था कि जिलों में कार्यरत सभी "औषधि
लाइसेंस" की सूची जारी की जाए एवं उसे सार्वजनिक किया जाए। बिना बिल के जो
व्यापारी दवा बेच रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
सुनील अग्रवाल ने कहा, पशुओं को दी जाने वाली दवाइयों की भी
जांच होनी चाहिए, इस अवसर पर सुनील अग्रवाल, सर्जिकल संगठन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, हेमंत बंसल, टीटू आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment