Breaking

Your Ads Here

Monday, August 11, 2025

खेल प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को किया सम्मानित

 


आरिफ कुरेशी

नित्य संदेश, लावड़। लावड़ रोड स्थित हनुमंत जिम में सोमवार को युवाओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रतिभा कर युवाओं ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।


जिम संचालक राजीव अहलावत ने बताया कि मुख्य अतिथि भाजपा दौराला मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान भराला ने 65 किलोग्राम भार वर्ग पावर लिफ्टिंग अर्जुन को प्रथम, साहिल को द्वितीय और जीशान को तृतीय, 75 किलोग्राम भार वर्ग में निखिल प्रथम, अभय द्वितीय, 85 किलोग्राम भारवर्ग में कुनाल प्रथम, शकील द्वितीय, अतुल तृतीय, 50 रीना प्रथम, वर्षा द्वितीय को विजेता घोषित होने पर ट्रॉफी भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिम कोच सेंसर पाल, सोनू चौधरी, मयंक सिवाच, आदिल, प्रशांत, विक्रांत, अतुल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here