Sunday, August 17, 2025

पुलिस लाइन में मनाई गई जन्माष्टमी, परिवार सहित पहुंचें अधिकारी

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक की उपस्थिति में पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण एवं प्रशासनिक अधिकारीगण अपने-अपने परिजनों के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पूजा-अर्चना कर किया गया। इसके पश्चात विभिन्न कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आकर्षक एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में पुलिस परिवारजन एवं अधिकारीगण ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर इस पर्व की शोभा बढ़ाई।

No comments:

Post a Comment