Sunday, August 17, 2025

ई-साक्ष्य, ई-सम्मन एवं साइबर अपराध पर कार्यशाला का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। पुलिस महानिदेशक द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई-साक्ष्य, ई-सम्मन एवं साइबर अपराध से संबंधित बिन्दुओं पर जनपद स्तर पर कार्यशाला आयोजित करने का आदेश दिया गया था। उसी के संबंध में रविवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं अभियोजन अधिकारी की संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया।


कार्यशाला में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थानों, कार्यालयों में तैनात अधिकारी, कर्मचारी तथा सभी थाना प्रभारीगण ने ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया। कार्यशाला में ई-साक्ष्य, ई-सम्मन एवं साइबर अपराध की प्रक्रिया, निवारक उपाय और तकनीकी दिशा-निर्देशों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, जिससे प्रतिभागियों को अपने कार्यक्षेत्र में साइबर सुरक्षा एवं कानूनी अनुपालन सुनिश्चित करने क लिए प्रशिक्षित किया गया। डीजीपी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए निर्धारित 10 प्राथमिकताओं में अत्याधुनिक तकनीक एवं आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर साइबर अपराध का मुकाबला करना प्रमुखता से शामिल है।


इसके अंतर्गत ई-साक्ष्य एप के माध्यम से नवीन बीएनएसएस कानून के तहत शत प्रतिशत मामलों में फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करने की प्रक्रिया पर विवेचकों को विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला से सभी प्रतिभागियों को अपने-अपने थाने एवं कार्यालयों में साइबर अपराध की रोकथाम, डिजिटल सबूतों के सुरक्षित संग्रहण और कानूनी अनुपालन सुनिश्चित करने में सक्षम बनाया गया।

No comments:

Post a Comment