नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में फिटनेस को ध्यान में रखते हुए एनसीसी इकाई के द्वारा फ्रीडम रेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर घर तिरंगा थीम के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं की गई।
कनोहरलाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सर्वप्रथम एनसीसी इकाई के द्वारा फ्रीडम रेस का आयोजन किया गया। उसके पश्चात एक्टिविटी क्लब की ओर से प्राचार्या प्रोफेसर किरण प्रदीप के संरक्षण में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगे की थीम पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्रोफेसर विनीता गुप्ता, प्रोफेसर पूनम सिंह, डॉ. शुभा मालवीय, सिद्धी गुप्ता, डॉ. पूजा राय, डॉ. प्रतिमा चौरसिया इत्यादि प्रवक्ताएं एवं समस्त छात्राएं उपस्थित थी। प्रतिभागी छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment