-स्टूडेंट्स अवार्ड समारोह: चित्रकला प्रतियोगिता में 400 बच्चे हुए सम्मानित
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। प्रसिद्ध पर्यावरण संरक्षण व प्लास्टिक उन्मूलन संस्था कांति देवी फाउंडेशन (केडी फाउंडेशन) द्वारा जागृति विहार के बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में पर्यावरण पर चित्रकला प्रतियोगिता के बाद केडीएफ स्टूडेंट्स अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान दो ग्रुप में अलग-अलग प्रथम, द्वितीय व तृतीय अवार्ड के बाद केडीएफ चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 400 बच्चों को मुख्य अतिथि के तौर पर मेरठ कैंट के विधायक अमित अग्रवाल, विशेष अतिथि के रूप में स्कूल के निदेशक आकर्ष मोहन, वरिष्ठ एडवोकेट एमपी शर्मा, वरिष्ठ चाटर्ड अकाउंटेंट अनुपम शर्मा, स्कूल प्रिंसिपल गोपाल दीक्षित व संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट हिना रस्तोगी ने मोमेंटो, शील्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने बेहद शानदार क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत कर सभी मंत्र मुग्ध कर दिया. मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि केवल केडीएफ की ही नहीं, पर्यावरण को बेहतर रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है. संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट हिना रस्तोगी ने संस्था के कार्यों को विस्तार से बताया।
No comments:
Post a Comment