नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। कस्बा लावड़ के मीठेपुर मार्ग स्थित ग्रीन वैली फार्म हाउस में बुधवार को पत्रकार सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरधना विधायक अतुल प्रधान एवं उप जिलाधिकारी उदित नारायण सेंगर ने शिरकत की थी।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम उदित नारायण सेंगर सरकारी कार्य से समय से पूर्व लौट गए थे। इस कारण सोमवार को आयोजक समिति के पत्रकारों ने उनके कार्यालय पहुंचकर स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। सम्मानित करने वालों में मोहम्मद आरिफ कुरैशी, मोहम्मद रविश, साजिद कुरैशी, अहमद हुसैन, मेराज पठान आदि शामिल रहे। सम्मान ग्रहण करते हुए उप जिलाधिकारी उदित नारायण सेंगर ने पत्रकारों के इस पहल की जमकर सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। उन्होंने पत्रकारों को समाज का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि रचनात्मक पत्रकारिता लोकतंत्र को मजबूत करती है और विकास में सकारात्मक योगदान देती है।
No comments:
Post a Comment