नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सैफी संघर्ष समिति (पंजीकृत) की एक मीटिंग समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी के आवास पर हुई। जिसकी अध्यक्षता स्वालेहीन सैफी व संचालन मौ. आसिफ सैफी ने किया।
बैठक में समिति के कुछ पदाधिकारी के गठन व समाज के प्रति समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने व अच्छाइयों को कैसे बढ़ावा मिले, इस पर जोर देकर सभी पदाधिकारी ने अपनी बात को पुरजोर तरीके से रखा। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी, राष्ट्रीय महासचिव मौ. सलीम सैफी, नसीम आलम सैफी, हाजी सरफराज सैफी, आरिफ सैफी, गुलजार सैफी, डा. शकील सैफी, ठेकेदार वसीम सैफी, जाने आलम सैफी, मौ. चांद सैफी, यूसुफ सैफी, रहीमुद्दीन सैफी, आसिफ भारती, मारूफ सैफी, कामरान सैफी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment