अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। सदरपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 119 पर स्थित स्वामी श्री बालचंद्रा नंद इंटर कॉलेज सदरपुर का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।
विद्यालय प्रांगण को रंग-बिरंगे, फूलों, गुब्बारों में झालरों से सजाया गया। इस अवसर पर यज्ञ का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्रधानाचार्या अर्चना रानी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। स्कूल प्रांगण में यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसकी यजमान विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना रानी व अध्यापिका स्तुति रही। हवन में सभी अध्यापक गणों व छात्र-छात्राओं ने आहुति दी। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक सचिन चौधरी ने कहा कि 56 वर्षों से इस विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य चल रहा है बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास भी किया जाना उद्देश्य है उन्होंने कहा कि विद्यालय सभी क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका है बीते हुए पल को याद करते हुए स्थापना दिवस की बधाई दी।
प्रधानाचार्य अर्चना रानी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी वर्ष में हमारा विद्यालय चौगुन उन्नति करेगा हम अभिभावकों के उन सपनों को पूरा करेंगे जो उन्होंने अपने शिशु के प्रति विद्यालय से लगा रखे हैं इस अवसर पर पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह, राहुल चौधरी, रविंदर सिंह, अभिषेक चौधरी,अमरीश पाल, रवीश, सोनू,मास्टर राहुल,रवीश, सोनू, स्तुति रानी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment