Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 13, 2025

सड़क हादसे में बाइक सवार दंपत्ति घायल, पति की हुई मौत


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरधना। सरधना-दौराला मार्ग पर गांव अलीपुर के निकट हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार युवक को मृतक घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक करण सिंह पुत्र लेखराज निवासी ग्राम कटरा भिटौरा नौगांव फतेहगंज बरेली का रहने वाला था, जिसकी उम्र करीब 26 वर्ष थी। करण सिंह अपनी पत्नी नीलम 25 वर्ष के साथ बुधवार को बाइक से अंबाला जा रहे थे कि रास्ते में सरधना-दौराला मार्ग पर ग्राम अलीपुर के निकट किसी अज्ञात वाहन द्वारा एक्सीडेंट हो गया। जिसमें मृतक करण सिंह पुत्र लेखराज की मृत्यु हो गई, जबकि उसकी पत्नी नीलम को गंभीर चोट आई है, जो सरधना सीएससी में भर्ती है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here