Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 19, 2025

देवास के प्रथम फोटोग्राफर एवं आर्टिस्ट स्व. गणपत राव पवार को किया नमन


सपना सीपी साहू

नित्य संदेश, देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा गतिविधि के अंतर्गत वासुधैव कुटुम्बकम् की अवधारणा पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर देवास के प्रथम फोटोग्राफर एवं आर्टिस्ट स्व. गणपत राव पवार को नमन किया गया।


कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉक्टर जीडी सोनी के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती एवं स्व. गणपत राव पवार के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि गंगाजल, राजनीति, अग्निपथ इत्यादि फिल्मों के अभिनेता चेतन पंडित, मुख्य वक्ता साहित्यकार रमेश भावसार एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. घनश्यामदास सोनी ने की। अतिथियों क स्वागत वरिष्ठ फोटोग्राफर एवं मराठा समाज के पूर्व सचिव बालासाहेब पलसे, डॉ. अनीता भाना, फोटोग्राफर उमेश नामदेव तथा कनिका पवार ने किया। 


कार्यक्रम की भूमिका अमित राव पवार ने रखी। मुख्य वक्ता भावसार ने उपस्थित छात्राओं एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्व. गणपत राव पवार जो कि देवास शहर के प्रथम फोटोग्राफर एवं आर्टिस्ट (देवास स्टेट) रहे, उनके व्यक्तित्व एवं प्रतित्व पर प्रकाश डालते हुए फोटोग्राफी के क्षेत्र में जो कि भारतीय सांस्कृतिक परंपरा का अहम हिस्सा है। इसकी बारीकियां को एवं पवार साहब के कार्यक्षेत्र को बड़े ही सरल शब्दों में व्यक्त किया। राजनीतिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक आदि क्षेत्रों में फोटोग्राफी का विशेष महत्व रहा है। विशिष्ट अतिथि फ़िल्म अभिनेता श्री पंडित ने कहा कि देवास की संस्कृति एवं कला में स्व. श्री पवार साहब की अहम भूमिका रही है। छात्राओं के मध्य विचार साझा करते हुए उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा के साथ-साथ एक अन्य हुनर भी आपके पास होना चाहिए, जो कि आपकी रुचि अनुसार संगीत, नृत्य, अभिनय इत्यादि कुछ भी हो सकता है। यह आगे जाकर आपके रोजगार और जीविकोपार्जन का साधन भी बन सकता है। 


इस अवसर पर समस्त अतिथियों, महाविद्यालय स्टाफ, छात्राओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। महाविद्यालय परिसर में समस्त अतिथियों द्वारा स्व. श्री पवार की स्मृति में पौधारोपण कर पर्यावरण का समाज को संदेश दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त शैक्षिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ तथा छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शर्मिला काटे एवं आभार फोटोग्राफर एसोसिएशन सदस्य राजू पौराणिक ने किया।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here