नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। रोहटा रोड निवासी अशोक कुमार ने थाना कंकरखेड़ा में तहरीर देकर बताया कि 27 अगस्त की रात्रि अमित तेवतिया निवासी कृष्ण विहार ने फोन करके उसे बुलाया। जबरन उसे अपनी गाड़ी में बैठानी कोशिश की, नहीं बैठने पर खींचने का प्रयास किया।
आरोप लगाया कि एक माह पहले पूर्व सैनिक संतोख एवं पूर्व नवी कमांडर सुरेशपाल तोमर ने शराब पीकर हुडदंग कर रहे अमित तेवतिया को रोका था। इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दी गई थी। लेकिन पुलिस के आने से पहले ही अमित गाली गलौच-धमकी देकर फरार हो गया था। तभी से अमित रंजिश रखता है। इस मामले में अशोक कुमार ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment