नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में "प्रभावी संचार कौशल की कला" विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ।
व्याख्यान में टॉफेल स्पीकिंग स्कोरर और अनुभवी सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षक दिव्या सिंह अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। सुश्री सिंह के इस व्याख्यान का उद्देश्य पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्रों को शैक्षणिक, व्यक्तिगत और व्यावसायिक सफलता के लिए आवश्यक संचार कौशल से सुसज्जित करना था। सत्र की शुरुआत में सुश्री सिंह ने छात्रों को आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में संचार के महत्व से परिचित कराया और बताया कि कैसे संचार की कला में निपुणता किसी व्यक्ति के आत्मविश्वास और करियर की संभावनाओं को बदल सकती है। कार्यक्रम का संयोजन पत्रकारिता विभाग कि सहायक आचार्य डॉ. प्रीति सिंह ने किया, जबकि संचालन बीएजेएमसी तृतीय वर्ष की छात्रा वर्षा ने किया।
No comments:
Post a Comment