Friday, August 29, 2025

छात्रों ने अपनी पसंद के अनुसार खेलों में लिया भाग


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। एसआर इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर संजीव कुमार, निदेशक डॉ. स्वतंत्र चौहान, प्रधानाचार्या श्वेता सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूल के सभी छात्रों ने अपनी पसंद के अनुसार खेलों में भाग लिया। इस अंतरसदनीय प्रतियोगिता में चार सदन टैगोर, तिलक, पटेल एवं शास्त्री सदनों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने जोश के साथ बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। विजेताओं को बधाई दी, हारने वालों को भी प्रोत्साहित किया। पुरानी विचारधारा जिसमें खेलने-कूदने को खराब कहा जाता था, को बदल नई विचारधारा, जिसमें खेलकूद के महत्व पर बल दिया। संचालन रेनू महाजन एवं जूबी अली ने किया। कार्यक्रम में खेल प्रशिक्षक अरविंद चौधरी सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment