-विद्या विश्वविद्यालय में धूमधाम से हुआ नए सत्र का विद्या-आरंभ
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। बागपत रोड स्थित विद्या विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम विद्या-आरंभ-25 का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। सभी नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। इस मौके पर चांसलर प्रदीप कुमार जैन ने सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की।
विद्या विश्वविद्यालय में सोमवार को तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम विद्या-आरंभ-2025 का शानदार आगाज हुआ। नवागंतुक विद्याथिर्यों के पंजीकरण, दीप प्रज्ज्वलन, माँ सरस्वती वंदना और विद्यागान के पश्चात प्रो-चांसलर विशाल जैन ने सभी नवागंतुक विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो. (डॉ.) हिरेन दोशी ने कहा कि हमारे जीवन में कठिनाइयां हमारी पाठशाला है, जो हमें चुनौतियों से लड़ना सिखाती है। इस मौके पर मुख्य अतिथि एल्स्वियर इंडिया के प्रमुख प्रो. (डॉ.) संदीप संचेती ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि सभी विद्यार्थी प्रथम वर्ष में ही अपना लक्ष्य निर्धारित करें। पढ़ाई के साथ नेतृत्व कौशल का होना भी जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी ऑफ कामर्स एंड बिजनेस के छात्र गौरांग एवं छात्रा नंदिनी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी डीन, डायरेक्टर, फैकल्टी एवं विद्या परिवार का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment