नित्य संदेश ब्यूरो
मवाना। सड़क पर मामूली कहासुनी को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने पहले तो युवक का पीछा किया और फिर उसके घर पर जाकर धावा बोल दिया। ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की, उसके बाद फरार हो गए। देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। पूरा मामला हरिहर विहार कॉलोनी का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें हमलावरों की तस्वीर साफ हो गई। पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता गौरव गुर्जर ने ही अपने घर पर खुद फायरिंग कराई है। फिलहाल पुलिस ने गौरव के घर महिला पुलिस को साथ लेकर दबिश दी है। गौरव के छोटे भाई को हिरासत में ले लिया है।
No comments:
Post a Comment