Breaking

Your Ads Here

Saturday, August 23, 2025

श्मशान का रास्ता ठीक कराए जाने की मांग, ईओ को दिया प्रार्थना पत्र


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरधना। श्री मुक्तिधाम सेवा ट्रस्ट का प्रतिनिधि मंडल अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सरधना से मिला। दौराला रोड स्थित श्मशान को जाने वाले बदहाल रास्ते को ठीक कराए जाने की मांग की।

श्री मुक्तिधाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनमोहन त्यागी ने बताया, श्मशान को जाने वाला रास्ता लम्बे समय से बदहाल हालत में है, रास्ते में पानी भरा रहता है, जिससे वहां से निकलना बहुत ही मुश्किल हो रहा है। शव यात्रा के दौरान लोगों को भारी कठिनायों का सामना करना पड़ता है। इस रास्ते का भराव और दोनों तरफ नालियां बनवाने की मांग की गयी। अधिशासी अधिकारी ने रास्ते को अति शीघ्र बनवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मनमोहन त्यागी, मंगू प्रधान, कर्मेन्द्र चौधरी, नागेन्द्र राठी, पवन सिंह एडवोकेट, संदीप शर्मा उपास्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here