Breaking

Your Ads Here

Saturday, August 23, 2025

सदर बाजार पुलिस ने 24 घंटे में कर दिया चेन लूट का खुलासा


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। थाना सदर बाजार पुलिस ने महिला से हुई चेन स्नैचिंग की घटना का मात्र 24 घंटे में खुलासा कर दिया। दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से छीनी गयी चेन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई।

प्रभारी निरीक्षक मुनेश कुमार शर्मा ने बताया कि बाइक सवार दो अज्ञात युवकों द्वारा पुष्पा जोशी पत्नी ईश्वरी दत्त जोशी निवासी लोहरियासाल मल्ला निकट ब्लाक ऑफिस, मुखानी पोस्ट कटघरिया थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल (उत्तराखण्ड) के गले से सोने की चैन लूट ली थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिमांशु पुत्र रामअवतार निवासी न्यू गोविन्दपुरी थाना कंकरखेड़ा एवं चीनू उर्फ यक्षेन्द्र पुत्र विशम्वर निवासी न्यू चौक मौहल्ला थाना कंकरखेड़ा को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से छीनी गयी सोने की चैन बरामद हुई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here