नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स एवं एथलेज़र फुटवियर ब्राण्ड्स में से एक कैंपस
एक्टिववियर ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कृति सेनन को अपनी वुमेन्स
कैटेगरी का नया चेहरा बनाया है। यह केवल एक ब्रांड और सेलिब्रिटी के बीच हुई एक
साझेदारी नहीं, बल्कि यह कैंपस के उस
विज़न को मज़बूती प्रदान करता है जिसमें वह भारत की महिलाओं के फुटवियर सेगमेंट का
भविष्य गढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कैंपस द्वारा पिछले वर्ष दर्ज की गई मज़बूत
वृद्धि इस दिशा में उसकी राह को और सशक्त बनाती है।
कृति सेनन को निडरता के साथ करियर के विकल्प चुनने और कई भुमिकाओं के बीच
आसानी से तालमेल बनाने की क्षमता के लिए जाना जाता है- वे आज के दौर की गतिशील, महत्वाकांक्षी और निडर
महिलाओं की भावनाओं का प्रतीक हैं। एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट से लेकर भारत की सबसे
मशहूर अभिनेत्रियों एवं महिला उद्यमियों में शुमार होने तक की यात्रा, उनके दृढ़ इरादे, व्यक्तित्व एवं शैली को
अभिव्यक्त करती है। वे महिलाओं को अपने पसंदीदा रास्तों को चुनने के लिए प्रेरित
करती हैं, फिर चाहे जीवन हो या
फैशन।
कैंपस एक्टिववियर ने कई सालों से स्नीकर्स को लाखों भारतीयों के लिए सुलभ, ट्रैंडी एवं आरामदायक
फुटवियर के रूप में स्थापित किया है। इसी प्रतिबद्धता के चलते पिछले साल वुमेन्स
पोर्टफोलियो ने अभूतपूर्व विकास दर्ज किया, जो ब्राण्ड के भविष्य को दिशा देने में इस कैटेगरी की महत्वपूर्ण भूमिका की
पुष्टि करता है। इस यात्रा में कृति सेनन को अपने साथ जोड़ना ब्राण्ड का एक और बड़ा
कदम है- इसका उद्देश्य कृति के बोल्ड एवं
बहुमुखी व्यक्तित्व एवं कैंपस के दृष्टिकोण के संयोजन के साथ ऐसे फुटवियर बनाना है
जो महिलाओं की हर भूमिका के साथ मैच हो सके, वो भी स्टाइल या आराम के साथ समझौता किए बिना।
इस साझेदारी पर बात करते हुए निखिल अग्रवाल, सीईओ एवं होल टाईम
डायरेक्टर, कैंपस एक्टिववियर
लिमिटेड ने कहा, कैंपस की वुमेन्स
कैटेगरी के नए चेहरे के रूप में कृति सेनन का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी का
अनुभव हो रहा है। उनका महात्वाकांक्षी एवं बहुमुखी व्यक्तित्व तथा प्रमाणिकता आज
के दौर की भारतीय महिलाओं के व्यक्तित्व को दर्शाती है, वे इस सेगमेन्ट के लिए
हमारे विज़न के साथ बखूबी मेल खाती हैं। वुमेन्स स्पोर्ट्स एवं एथलेज़र, हमारी ग्रोथ को बढ़ावा
देने वाली मुख्य कैटेगरी बन चुकी है। कृति को अपने साथ जोड़कर हम इस ग्रोथ को और
गति प्रदान करना चाहते हैं। हम महिलाओं के लिए बेहतरीन डिज़ाइन, इनोवेशन्स पेश करने और
तेज़ी से विकसित होती इस कैटेगरी में कंपनी की लीडरशिप को और मजबूत बनाने के लिए
प्रतिबद्ध हैं।
इस साझेदारी पर अपनी भावनायें व्यक्त करते हुए कृति सेनन ने कहा, मेरा हमेशा से यही
मानना रहा है कि आपका स्टाइल वैसा होना चाहिए, जैसे आप हैं, इस पर किसी का प्रभाव
नहीं होना चाहिए। कैंपस एक प्रतिष्ठित स्वदेशी भारतीय स्नीकर्स ब्राण्ड है, जो मेरी इस सोच से मेल
खात है। महिलाओं द्वारा जीवन में विभिन्न भूमिकायें अदा की जाती हैं, इसलिए फुटवियर भी उसी
के अनुसार होना चाहिए. कैंपस इसी को ध्यान
में रखते हुए आरामदायक और स्टाइलिश फुटवियर्स डिज़ायन करता है। कैंपस का विज़न मेरे दिल के बहुत करीब है जो हर
महिला को अपनी पहचान अपनाने और बिना किसी झिझक के अपनी राह चुनने के लिए प्रेरित
करता है।
No comments:
Post a Comment