Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 6, 2025

समाजवादी पार्टी का पी.डी.ए पंचायत प्रोग्राम हुआ

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। बुधवार को चांद सैफी के निवास स्थान गली नंबर दो कांच का पुल पर समाजवादी पार्टी का पी.डी.ए पंचायत प्रोग्राम किया गया, जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व महानगर अध्यक्ष ताहिर अब्बासी व संचालन डाक्टर कय्यूम अली ने किया।

समाजवादी पार्टी के द्वारा कराए गए विकास कार्यों को जनता को बताया, सभी क्षेत्रवासी भारी संख्या में शामिल हुए, सभी वक्ताओं ने समाजवादी पार्टी को जिताने के लिए दिन रात मेहनत में लग जाने पर जोर दिया। बूथ को मजबूत करने व नयी वोट बनवाने, अपने अपने घरों की कटी वोट जुड़वाने, बूथ कमेटी गठित करने के सुझाव दिए। यहां हाजी डाक्टर शकील सैफी, हाजी आमिर अंसारी, डाक्टर शाकिब शहीद,आस मौहम्मद चौधरी, गुड्डू चौधरी, गुलजार मलिक, चांद सैफी, हाफिज जफर, एडवोकेट जफर खान, नदीम ईदरीशी, शहजाद कस्सार, मेहराज मलिक, साजिद फौजी, सिराजुद्दीन कस्सार, शाकिब मलिक, काशिफ कुरैशी, जीशान अली, दानिश ईदरीशी, मौहम्मद शान अल्वी,नईम भाई आबिद भाई ,शादाब भाई , आदिल भाई, रिजवान भाई, आसिफ कस्सार, इरफान शाबरी कस्सार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here