नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पीवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में सम्भव कार्यक्रम के तहत विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित, न्यायपूर्ण एवं एवं प्रभावी निस्तारण के उद्देश्य से "विद्युत उपभोक्ता सेवा शिविर" जनसुनवाई का आयोजन डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन के सभागार में किया गया।
आयोजित हुई जनसुनवाई के दौरान प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही का उत्कृष्ट उदहारण प्रस्तुत किया। जनसुनवाई के दौरान प्रबंध निदेशक ने विद्युत लाइनमैन को सुरक्षा किट वितरित की। यह सुरक्षा किट पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा प्रदान की गई है। सुरक्षा किट पाने वाले लाइनमैन में सुनील कुमार, विक्की कुमार, लोकेश कुमार, नरेन्द्र कुमार एवं कुशल पाल रहें।
No comments:
Post a Comment