नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की एक दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. मंजू सिंह (विशेष कार्याधिकारी एवं राज्य संपर्क अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ) रहीं, जबकि विशेष अतिथि के रूप में राजेश तिवारी (युवा अधिकारी, क्षेत्रीय निदेशालय राष्ट्रीय सेवा योजना) उपस्थित हुए।
बैठक के दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के निदेशक (शोध) प्रो. बीरपाल सिंह की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की गंभीरता और भी प्रखर हुई। विश्वविद्यालय व विभिन्न महाविद्यालयों से आए कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. रानू अग्रवाल, डॉ. सीपी सिंह सहित अन्य ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दुष्यंत कुमार चौहान ने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों को केवल सेवा ही नहीं, बल्कि समाज के लिए जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने का अवसर देता है। विश्वविद्यालय सदैव ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करता रहेगा।
No comments:
Post a Comment