नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका तथा निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सीडीओ द्वारा निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को कार्य में प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। कहा कि जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए नामित किए गए नोडल, जांच अधिकारी के द्वारा दी गई रिपोर्ट का अध्ययन करते हुए कमियों को ठीक किया जाए, जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है, उनको संबंधित विभाग एवं कार्यदायी संस्था हैण्डओवर किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। निर्माणाधीन परियोजनाओं में समयसीमा एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर सीएमओ डा. अशोक कटारिया, डीएफओ वंदना फोगाट, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अतुल सक्सैना, उप निदेशक कृषि नीलेश चौरसिया, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, लो.नि.वि. सतेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कार्यदायीं संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment