Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 14, 2025

पुलिस ने जनपद में चलाया हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन अभियान

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में हिस्ट्रीशीटरों के भौतिक सत्यापन का विशेष अभियान चलाया गया।


इस अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में पंजीकृत सभी हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के घर पर जाकर उनकी मौजूदगी का भौतिक सत्यापन करें संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें। निर्देशों के अनुपालन में जनपद के कुल 32 थानों की पुलिस टीमों ने मिलकर 1763 हिस्ट्रीशीटरों का घर पर जाकर भौतिक सत्यापन किया। 


सत्यापन के दौरान अपराधियों के आवास, पारिवारिक स्थिति, वर्तमान गतिविधियों तथा अन्य आपराधिक प्रवृत्तियों में संलिप्तता की गहन जांच की गई। अभियान के दौरान कई ऐसे हिस्ट्रीशीटर पाए गए जो वर्तमान में क्षेत्र से बाहर थे, जिनकी जानकारी संबंधित थानों में दर्ज की गई। कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से पुलिस ने मौके पर ही पूछताछ कर आवश्यक चेतावनी दी गयी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here