Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 7, 2025

महिला संग लूटपाट करने वाले ऑटो चालक को पुलिस ने मारी गोली


नित्य संदेश ब्यूरो 
मवाना। मेरठ-बिजनौर हाई-वे से ग्राम भैंसा कट के पास पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी, तभी मवाना की तरफ से एक पैदल संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया, व्यक्ति ने रुकने के बजाय फायर कर दिया।

पुलिस पार्टी द्वारा न्यूनतम बल प्रयोग करते हुए आत्म रक्षार्थ फायर किया। गोली बदमाश के पैर में लगी और वह वहीं पर गिर गया पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम इकबाल पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम खेडी मनिहार थाना मवाना बताया। पूछताछ में सामने आया कि खेडी मनिहार के कच्चे रास्ते पर टैम्पो में बैठी महिला से चाकू मारकर नकदी व जेवरात लूट लिए थे। आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। महिला का नाम सीमा भारती पत्नी अजय कुमार निवासी ग्राम धनदोल कालोनी धुनियाई थाना धुनियाई जिला पीलीभीत है, जिसके साथ घटना पांच अगस्त की रात्रि हुई थी। आरोपी के पास से तमंचा, चाकू तथा लूटे गए 5500 रुपये व एक कान के कुण्डल पीली धातु बरामद किए गए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here