Breaking

Your Ads Here

Monday, August 4, 2025

हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई माँ बगलामुखी महायज्ञ की पूर्णाहुति


रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। अनपूर्णा देवी मंदिर नारंगपुर आसिफाबाद मंदिर में सनातन धर्म की रक्षा, हिन्दुओं के परिवारों की रक्षा, सनातन धर्म के शत्रुओं के समूल विनाश और भक्तगणों की सात्विक मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए किए जा रहे मां बगलामुखी महायज्ञ के 9वें व अंतिम दिन माँ बगलामुखी की साधना पर प्रवचन करते हुए यज्ञाचार्य महंत यति रणसिंहानन्द गिरी महाराज ने कहा कि माँ पीताम्बरा बगलामुखी का महायज्ञ कल्पवृक्ष के समान है, जिसमें श्रद्धापूर्वक भाग लेकर भक्तगण अपनी प्रत्येक सात्विक मनोकामना पूर्ण कर सकते हैं। माँ बगलामुखी विजय और सद्बुद्धि की देवी हैं। महायज्ञ के अंतिम दिन पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि, समाजसेवी डॉ. रणवीर आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here