नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जनपद में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास, उत्साह व गरिमापूर्ण
ढंग से मनाया गया। गांधी आश्रम से प्रभात फेरी इन्दिरा चौक, बुढ़ाना
गेट होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचकर संपन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए देश के अमर शहीदों को शत-शत नमन किया। ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। सीडीओ ने समस्त जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सैनानियों के संघर्ष एवं बलिदान से मिली आजादी की महत्ता को समझते हुए हमें अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते रहना चाहिए। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर अपर
जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, नगर मजिस्ट्रेट नवीन
कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी
सुमित कुमार, गणमान्य व्यक्ति सहित
अन्य संबंधित अधिकारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment