नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। थाना परिसर में शुक्रवार को स्थानांतरित पुलिसकर्मियों के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रताप सिंह सहित पुलिस टीम ने स्थानांतरित कर्मियों को फूल मालाएं पहनाकर भावभीनी विदाई दी।
एसएसपी विपिन ताडा के आदेश पर सरधना थाना से एक महिला सहित छह पुलिसकर्मियों का विभिन्न थानों में स्थानांतरण किया गया है। इनमें अर्जुन को लोहिया नगर, अभिनव को लिसाड़ीगेट, अंकित को लोहिया नगर, सतवीर को देहली गेट, मोहित को परतापुर व रितु को महिला थाना भेजा गया है। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी ने जलपान की व्यवस्था कर सभी को शुभकामनाएं दीं। पुलिस कर्मियों ने एक-दूसरे के साथ बिताए गए समय को याद करते हुए भावुक पल साझा किए।
No comments:
Post a Comment