अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। गणेश शंकर विद्यार्थी सुभारती पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा "क्लासरूम से न्यूज़रूम तक: संवाद कौशल की शक्ति" विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ न्यूज़ एंकर प्रियंका कर्णवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। मीडिया क्षेत्र में आठ वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली प्रियंका कर्णवाल ने छात्रों के साथ अपने व्यावसायिक अनुभव साझा किए। सत्र के दौरान उन्होंने इस बात पर बल दिया कि संवाद कौशल केवल बोलने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम स्वयं को किस प्रकार प्रस्तुत करते हैं। सत्र में डिजिटल मीडिया से पारंपरिक मीडिया की ओर संक्रमण की प्रासंगिकता पर भी चर्चा की गई, जहाँ उन्होंने बताया कि आज के तेज़ी से बदलते मीडिया जगत में अनुकूलन क्षमता अत्यंत आवश्यक है। इस सत्र का आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीति सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग के सहायक आचार्य राम प्रकाश तिवारी द्वारा किया गया। इस दौरान विभाग के फैकल्टी सदस्य तरुण जैन एवं शैली शर्मा के साथ शिक्षणेत्तर कर्मी कपिल गिल, संजय पाल, हर्षित डागर, विजेंद्र आदि की विद्यार्थियों सहित उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment