रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में खेल दिवस पर प्रधानाचार्य के साथ-साथ समस्त स्टॉफ और बालिकाओं ने माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की, प्रार्थना सभा में शपथ दिलाई गईं, तत्पश्चात स्वास्थ्य जागरूकता के साथ रस्साकसी, खो खो और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
खेल प्रभारी निशा सिंह के निर्देशन में आयोजन किया गया, जिसमें सभी बालिकाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने खेल के प्रति जागरूक किया और कहा कि आज आप सभी खेल को भी अपने कैरियर के रूप में चुन सकते हो, हर बच्चे के अंदर एक प्रतिभा होती है, अपनी प्रतिभा को पहचानना है। कार्यक्रम में डॉ. भावना शर्मा, डॉ. रश्मि, अंकिता वरुण, रेनू चौधरी, ऋचा चौधरी, डॉ. गीता, विभूति सक्सेना, नूतन वर्मा, रुपाली मिश्रा, सीमा सैनी, सुषमा बंसल, मोनिका, राहुल यादव और प्रवीण कुमार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment