रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। डीएम पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। यह दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल डायरेक्ट रविंद्र चौधरी, प्रिंसिपल विनोद सिंह और खेल शिक्षकों द्वारा मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। इसके बाद छात्रों ने "खेलों का महत्व" विषय पर भाषण और कविताएँ प्रस्तुत की और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल प्रिंसिपल ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि "खेल जीवन में अनुशासन, एकता और स्वास्थ्य का आधार है। हमें पढ़ाई के साथ खेलों पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए।" डायरेक्टर रविंद्र चौधरी ने खेल के प्रति सभी को प्रेरणा दी। इस अवसर पर खेल शिक्षकों में पुष्कर मणी, नितिन मालिक, अभाष चौधरी व रूबी हूण ने खिलाड़ियों को हॉकी का मैच कराया।
No comments:
Post a Comment