Friday, August 29, 2025

लावारिस गोवंश की मृत्यु, कैंटबोर्ड की टीम ने लिया एक्शन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शुक्रवार को छावनी क्षेत्र में लावारिस मृत गोवंश मिलने से खलबली मच गई। समाजसेवी संस्थाएं व गोवंश मालिक ने मुंह मोड़ लिया। सूचना मिलते ही कैंटबोर्ड ने तुरंत एक्शन लिया। सीईओ जाकिर हुसैन ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए।

सीईओ के निर्देश पर कैंटबोर्ड के आधा दर्जन कर्मचारी जेसीबी लेकर हनुमान चौक बोम्बे माल के सामने पहुंचे। मृत पड़े गोवंश को वाहन में डालकर एक बड़ा गड्ढा खोदकर दबा दिया। दूसरी तरफ, छुट्टा पशु मालिक का कोई पता नहीं है। बता दें, जिस जगह यह गोवंश मृत मिला है, उसके सामने एक चाय का स्टाल है, जो सुबह ही खुल जाता है। मॉर्निंग वॉकर चाय पर चर्चा करने वाले दर्जनों की तादाद में नेता व्यापारी व समाजसेवी लोग हर सुबह देखें जा सकते है, लेकिन गोवंश मृत पड़ा रहा, पर किसी ने एक चादर डालने की जहमत नहीं उठाई। समाज सेवी संस्थाएं आंख-कान बंद किए बैठे रहे, जबकि सोशल साइट्स पर पोस्ट वायरल की गई थी। ऐसा बताया जा रहा है कि गोवंश के मालिक जानबूझकर छिप जाते है।

No comments:

Post a Comment