Sunday, August 17, 2025

कलेक्शन एजेंट से लूटपाट करने वाले गिरफ्तार, एक बदमाश से मुठभेड़

 


-लूटा गया मोबा, 14 हजार रुपये, बैग, तमंचा व बाइक को किया बारामद

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्रान्तर्गत पंचगांव पट्टी सांवल में कलेक्सन एजेन्ट से लूट की घटना करने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पैर मे गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूटा गया एक मोबा, 14 हजार रुपये, एक बैग, घटना में प्रयुक्त तमंचा मय कारतूस व बाइक को बारामद किया गया है


भावनपुर थाना एसएचओ ने बताया कि गत 07 अगस्त की दोपहर दो बजे घटना हुई थी, ग्राम स्याल से एक किमी आगे मोटर साकिल पर सवार चार अज्ञात बदमाशों द्वारा अरुण कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह ग्राम दादरी थाना दौराला की बाइक को रोक लिया था। अरुण के साथी दीपक को तमंचा दिखाकर बैग छीन लिया था, जिसमें 82000 रुपये, मोबाइल लूटकर भाग गए थे। अरुण कुमार की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। घटना में शामिल बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गहनता से तलाश एवं छानबीन की गयी।


चेकिंग के दौरान दबोचे गए आरोपी

देर रात्रि पुलिस लूट की घटना करने वालों को तलाश कर रही थी। किनानगर के पास हाईवे पर चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान एक मोटर साकिल पर सवार चार अज्ञात युवकों को टार्च की रोशनी के इशारे से रुकने के लि कहा गया। पुलिस को देखकर बाक को तेजी से पीछे की तरफ मोड़कर युवकों ने भागने का प्रयास किया, जिससे बाक फिसल गयी। बाक चालक द्वारा फायर किया गया जवाबी कार्रवाई में पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ चलायी गयी गोली से प्रिन्स पुत्र बिल्लू निवासी भटीपुरा थाना किठौर पैर मे गोली लगने से घायल हो गया। अभिषेक उर्फ अभी पुत्र छोटू निवासी अम्बेडा साहनी थाना किठौर, 15 साल का बाल अपचारी, आकाश पुत्र मनोज उपाध्याय निवासी भटीपुरा थाना किठौर को पुलिस द्वारा पीछा करके पकड़ लिया गया। घायल प्रिन्स को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भावनपुर अस्पताल भिजवाया गया। गिरफ्तार के कब्जे से लूटा गया बैग, जिसमें कागजात व एक मोबाइल बरामद किया गया।


सुनसान इलाकों में करते थे रेकी

गिरफ्तार बदमाशों द्वारा बताया गया कि वे सुनसान इलाकों व रास्तों पर गाड़ी रोककर खड़े हो जाते थे। मौका देखकर लूटपाट कर भाग जाते थे। 07 अगस्त पचगाँव पट्टी मार्ग पर घूम रहे थे, तभी कलेक्शन एजेंट से लूटपाट की गई। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

No comments:

Post a Comment