नित्य संदेश ब्यूरो
मवाना। शहीद चन्द्रभान स्मारक समिति के तत्वावधान में शहीद चन्द्रभान के बलिदान दिवस के अवसर पर शहीद
चन्द्रभान द्वार पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति
के कार्यालय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें
वक्ताओं ने शहीद चन्द्रभान का स्मरण करते हुए उनके द्वारा राष्ट्रहित में किए
गए बलिदान की सराहना की।
कोषाध्यक्ष डा. असलम एडवोकेट ने कहा कि इसी मवाना की धरती ने शहीद चन्द्रभान जैसे रण बाकुरे
को जन्म दिया है। शहीद चन्द्रभान की कुर्बानियों को
हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने शहीद चन्द्रभान के संबंध में
विस्तार से बताया और उनकी कुर्बानी से मवानावासियों को सीख लेने का आहवान किया। अध्यक्षता अध्यक्ष अजय सिंह ने की। बैठक में अनिल
त्यागी, अधिवक्ता मो. महताब, राजकुमार अधिवक्ता, राजेन्द्र सिंह अटोरा, अधिवक्ता नईम राणा, अधिवक्ता मो. फरहाज, लोकतंत्र रक्षक सैनानी विनोद कामिल, नवेद बब्लू, रियाजूदीन मलिक, गुलफाम, शहजाद फरीदी, राजू कश्यप, सन्नी अरोडा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment