रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर के मोहल्ला माता वाला निवासी सुशांत पुत्र लोकेश घर से किसी कार्य के लिए अपने रिश्तेदार के साथ टियागो कार से जा रहा था, जैसे ही किठौर मार्ग पर ग्राम केलीरामपुर से पहले पहुंचा, आवारा पशु को बचाने के चक्कर में कार बेकाबू होकर मार्ग के किनारे पानी से भरे तालाब में जा गिरी।
तालाब में गिरने के बाद कार डूब गई। विशांत ने गाड़ी के शीशे को तोड़ा और बाहर निकलकर परिवार वालों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार के होश उड़ गए, सूचना मिलते ही थाना पुलिस और परिवार वाले मौके पर पहुंचे और युवकों को बाहर निकाला गया, जिसमें सुशांत की हालत गंभीर देखते हुए उसको अस्पताल के लिए भेज दिया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया, मृतक सुशांत के पिता का दो साल पहले देहांत हो गया था।
सुशांत इकलौता घर का चिराग था, उनकी दो बहन आकांक्षा स्वामी तथा माता मनीषा का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। सुशांत का नोएडा में एक मेडिकल स्टोर भी है, थाना पुलिस ने पंचनामा भर शव को परिजनों को सौंप दिया, नगर के श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment