नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद में मुख्य
चौराहों पर ब्यूआरटी व थाना पुलिस टीमों द्वारा सघन चेकिंग
अभियान चलाया गया।
स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, देर रात्रि
में जनपद के प्रमुख एवं भीड़भाड़ वाले चौराहों, बाजार
क्षेत्रों तथा संवेदनशील स्थलों पर पुलिस अधीक्षक नगर की अध्यक्षता में क्विक
रेस्पॉन्स टीम एवं थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से विशेष सघन चेकिंग अभियान
चलाया गया। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों,
थैलों, बैग्स एवं अन्य सामग्रियों की गहन जांच
की गई। पुलिस टीमों ने दोपहिया व चारपहिया वाहनों के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों
की तलाशी कर अवैध हथियार, मादक पदार्थ एवं प्रतिबंधित
वस्तुओं की भी पड़ताल की।
एसपी सिटी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता
दिवस के अवसर पर जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना, किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों को रोकना तथा आमजन में सुरक्षा की
भावना को सुदृढ़ करना रहा।
No comments:
Post a Comment