Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 27, 2025

घर के बाहर खेलते दो भाइयों को कार ने कुचला, हालत गंभीर


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरूरपुर। हर्रा में घर के बाहर खेल रहे मासूम भाइयों को एक तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने कुचल डाला। हादसे में अनस (5 वर्ष) और एहतशाम (3 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले सरधना के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर के समय बच्चे घर के बाहर गली में खेल रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आई सेंट्रो कार बेकाबू हो गई और दोनों मासूमों को रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चे सड़क पर छटपटाते हुए गिर पड़े। मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोग दौड़ पड़े। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here