Friday, August 29, 2025

मेरठ कॉलेज सचिव एवं तान्या-नेक्सा संचालकों पर मुकदमा दर्ज



-धारा 126/135 बीपीएसपीएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर किया मुचलका पाबंद

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। थाना ललकुर्ती पुलिस ने मेरठ कॉलेज के वर्तमान सचिव एवं तान्या ऑटोमोबाइल नेक्सा के संचालक विवेक गर्ग और हर्ष गर्ग के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। धारा 126/135 बीपीएसपीएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उन्हें मुचलका पाबंद किया है।

पुलिस की ओर से न्यायालय को प्रस्तुत चालानी रिपोर्ट में उल्लेख है कि दोनों अभियुक्तों का आचरण शांति भंग की स्थिति उत्पन्न कर रहा था। थाना प्रभारी हरपाल सिंह की संस्तुति पर रिपोर्ट एसीएम न्यायालय में प्रेषित की गई। एसीएम लालकुर्ती ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों अभियुक्तों को नोटिस जारी कर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। दोनों अभियुक्तों से दो जमानतदार, साक्षियों सहित शांति बनाए रखने का मुचलका भरवाया गया है। इन अभियुक्तों के विरुद्ध लंबे समय से अवैध निर्माण, सरकारी सड़क पर कब्ज़ा और आबचक भूमि को अपने भू-खण्ड में मिलाने की गंभीर शिकायतें दर्ज रही हैं।
सरकारी सड़क और पड़ोसी की भूमि कब्जायी
मेरठ विकास प्राधिकरण की जांच में पाया गया कि इनके द्वारा स्वीकृत नक्शे के विपरीत निर्माण किया गया है। वर्ष 2014 में दोनों अभियुक्तों ने प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी सड़क और पड़ोसी की भूमि पर कब्ज़ा कर मानचित्र पास करा लिया था। वर्तमान में मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा इस पूरे प्रकरण की नए सिरे से जांच की जा रही है।

एडवोकेट रामकुमार शर्मा ने कार्रवाई का किया स्वागत
एडवोकेट रामकुमार शर्मा ने बताया कि मेरठ पुलिस और प्रशासन की यह कार्रवाई दर्शाती है कि अब अवैध निर्माण, कब्ज़ा और शांति-भंग गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसीएम न्यायालय द्वारा नोटिस जारी होना इस प्रकरण को और गंभीर बनाता है। यह संदेश देता है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है।

No comments:

Post a Comment