Breaking

Your Ads Here

Saturday, August 2, 2025

अपहरण प्रयास पर पुलिस की लापरवाही, पत्रकार समाज में आक्रोश


अखिल गौतम 
नित्य संदेश, मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र में बीते 31 जुलाई को पत्रकार राजन सोनकर की नौ वर्षीय पुत्री के साथ एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक व्यवहार करते हुए जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपहरण का प्रयास किया गया था। इस गंभीर घटना की जानकारी मिलने के बाद भी गंगानगर पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही पत्रकार समाज में तीव्र आक्रोश का कारण बन गई है।

घटना के एक दिन बाद एक अगस्त को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, किंतु घटना के चार दिन बीत जाने पर भी मेरठ पुलिस द्वारा अभी तक न तो कोई गिरफ्तारी हुई और न ही जांच में कोई प्रगति देखी गई। हालांकि शनिवार को पत्रकार प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन टांडा से मिलकर ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया, लेकिन समाधान दिवस में व्यस्त होने के चलते मुलाकात संभव नहीं हो सकी। पत्रकारों ने इस असंवेदनशीलता को पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह बताया है। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट की मेरठ इकाई के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह घटना पुलिस प्रशासन की नाकामी और संवेदनहीनता का उदाहरण है। 

4 अगस्त को जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ दौरे पर होंगे, पत्रकार समुदाय शांतिपूर्ण तरीके से काली पट्टी बांधकर ब्लैक डे मनाएगा और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी, गंगानगर थाना प्रभारी पर लापरवाही के लिए विभागीय कार्रवाई तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा और मेरठ पुलिस की निष्क्रियता की उच्चस्तरीय जांच कर करवाई की मांग करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here