Tuesday, August 26, 2025

दो युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकार एसएसपी से शिकायत


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान एक महिला को राजनीतिक नेता और उसके साथी ने छेड़छाड की। महिला ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि

मंगलवार को महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची। बताया कि उसका अपने पति से विवाद चल रहा है, जिसके चलते वह पुलिस लाइन में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में पहुंची थी। इस दौरान उसकी मुलाकात राजनीतिक नेता से हुई, उसने उसे न्याय दिलाने की बात कही। नेता के साथ एक युवक और भी था, उसने खुद को पत्रकार बताया और पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कही। पीड़िता का आरोप है कि तथाकथित नेता ने उसके साथ अश्लील हरकत की, जब विरोध किया तो उसने माफी मांग ली। 

आरोप है कि नेता और युवक ससुरालजनों के साथ मिलकर उसे परेशान कर रहे हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों पीड़िता के साथ मौजूद उसके पिता और ससुरालियों के बीच मारपीट हुई थी, जिसके चलते पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

No comments:

Post a Comment