Tuesday, August 26, 2025

शोभित विवि में आयोजित किया गया रोड सेफ्टी बूटकैम्प


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय परिसर में राइड वाइज, स्टे सेफ रोड सेफ्टी बूटकैम्प का सफल आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें जिम्मेदार एवं सतर्क व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना था। 

इस दौरान प्रो. वीके त्यागी (कुलपति), प्रो. जयनन्द (प्रो वाइस चांसलर), प्रो. (डॉ.) गणेश भारद्वाज (रजिस्ट्रार), प्रो. अशोक गुप्ता (डीन अकादमिक), डॉ. अभिषेक कुमार (निदेशक, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट), डॉ. कुलदीप कुमार, आदर्श गुप्ता (संस्थापक, त्रिगुणा द साइंस ऑफ लिविंग) और अविनाश (स्टेट हेड, आवास फाइनेंशियर्स लिमिटेड) प्रमुख रहे। विद्यार्थियों को 200 निःशुल्क हेलमेट का वितरित किए गए।

No comments:

Post a Comment