Tuesday, August 26, 2025

पुराने व संघर्षशील कार्यकर्ताओं को किया जा रहा दर किनार: संदीप तितौरिया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव संदीप तितौरिया मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष से मिले। बताया कि पुराने व संघर्षशील कार्यकर्ताओं को दर किनार किया जा रहा है। भाजपा की सरकार बनने पर जो पार्टी छोड़कर चले गए, उनकी पुनः वापसी से कार्यकर्ताओं में गुस्सा व आक्रोश है।

समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव संदीप तितौरिया ने लखनऊ में प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं के रोष व गुस्से का इजहार किया। कहा कि एक ओर जहां अब सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी अखिलेश यादव को एक बार फिर पुनः प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए जी-जान से मेहनत कर रहे है, वहीं दूसरी ओर हाईकमान द्वारा भगौड़े व स्वार्थी नेताओं को पुनः पार्टी में शामिल करना संघर्षशील व पुराने कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ता है। वह भी ऐसे नेता जिन्हें पूर्व में जनता नकार चुकी है। पुराने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों ने हाईकमान से मांग की है कि ऐसे नेताओं को पार्टी में शामिल न करें और पुराने कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मा

No comments:

Post a Comment