Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 3, 2025

जाग्रति विहार में अजगर से हड़कंप, वन विभाग की टीम ने पकड़ा

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। जाग्रति विहार में देर रात एक बड़ा अजगर देखे जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सीसीएसयू के छात्र नेता विनीत चपराना ने जागृति विहार में अजगर की सूचना वन विभाग को दी।


जागृति विहार की भागीरथी एनक्लेव के पास अजगर दिखने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही सीसीएस यूनिवर्सिटी के छात्र नेता विनीत चपराना वन विभाग से जुड़े अंकित गुप्ता के साथ मौके पर पहुंचे। जब अंकित और विनीत ने अजगर को पकड़ने का प्रयास किया तो वह उन्हें चकमा देकर इधर-उधर भागने लगा। इसके बाद विनीत ने वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने अंकित गुप्ता के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद 12 फिट लंबे अजगर को काबू में कर लिया। 


रेस्क्यू के बाद टीम अजगर को लेकर रवाना हो गई। इस कार्य के बाद छात्र नेता विनीत चपराना ने अंकित गुप्ता को 1100 रुपए के इनाम से सम्मानित किया। इससे पहले भी इस इलाके में जहरीले सांप देखे गए थे, जिससे स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here