राहुल गौतम
नित्य संदेश, मेरठ। आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भीम–जन–सेवा समिति के समस्त कार्यकर्ताओं ने कालियागढ़ी जागृति विहार में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर बड़ी धूमधाम से ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी, जिसके पश्चात भव्य शोभा यात्रा ( युवा–तिरंगा–रैली–5 ) का आयोजन किया गया।
कालियागढ़ी जागृति विहार बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय तक सफलतापूर्वक किया गया, जिसमें क्षेत्र के सभी लोगों ने पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्र नेता विजय बहादुर एडवोकेट ने शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया और कहा, 15 अगस्त का दिन केवल झंडा फहराने का दिन नहीं है, बल्कि उन वीर शहीदों को याद करने का दिन है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई। आज का समारोह हमें याद दिलाता है कि आजादी एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। हमें अपने कर्तव्यों को निभाते हुए देश को आगे बढ़ाना है।
एडवोकेट रविराज ने कहा, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूरा भारत बड़े उत्साह के साथ मनाता है, जिसमें देश के सभी धर्म तथा सभी जातियों के व्यक्ति बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस समारोह के माध्यम से हम देशभक्ति की भावना को और मजबूत करते हैं। संजय प्रसाद ने कहा, यह पर्व हमारे लिए सर्वोपरि है और आगे भी इस पर्व को बड़े उत्साह के साथ ही मनाया जाएगा।
प्रोग्राम में योगेश वर्मा पूर्व विधायक, तीरथ सिंह, राहुल भालू, अल्बर्ट, रूपल, अरविंद, दीपांकर, दीपांशु, रोहित, मनीष, रूपल, निखिल वर्मा, विनय राज, ऋतिक डिग्गी, अनिकेत सागर, प्रमोद शेरगढ़ी, अरुण, बंटी जाटव, सनी शेरगढ़ी, विकास आदि रहे
No comments:
Post a Comment