नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। श.मं.पा. राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत कला संकाय द्वारा तिरंगा सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रेंजर प्रभारी प्रो. अनुजा गर्ग एवं सहप्रभारी प्रो. गीता चौधरी के नेतृत्व में क्रांति रेंजर्स टीम की छात्राओं रिया गर्ग, तानिया, सुरभि, असमी, शहाना, साहिबा, दीक्षा आदि ने तिरंगे के रंगों में बहुत ही आकर्षक और रचनात्मक तरीके से सेल्फी प्वाइंट सजाया और तैयार किया। इस अवसर पर तिरंगे के रंगों में सजे इस सेल्फी प्वाइंट पर समस्त प्राध्यापकों एवं छात्राओं ने सेल्फी ली और तिरंगे के महत्व और देशभक्ति के बारे में चर्चा की।
प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अंजू सिंह ने उनके इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव की नोडल अधिकारी प्रोफेसर लता कुमार, प्रोफेसर मंजू रानी, प्रोफेसर मोनिका चौधरी, डॉ. नेहा, डॉ. आकांक्षा आदि प्राध्यापकों एवं छात्राओं ने तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर साझा की।
No comments:
Post a Comment