Breaking

Your Ads Here

Monday, August 18, 2025

समर्थकों के साथ टोल पर पहुंचें पूर्व विधायक संगीत सोम


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। करनाल हाईवे पर भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल की पिटाई के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। सोमवार को दिनभर धरना-प्रदर्शन और तोड़फोड़ के बीच पूर्व सरधना विधायक संगीत सोम भी समर्थकों के साथ टोल पर पहुंच गए और वहीं धरने पर बैठ गए।

पूर्व विधायक ने कहा, "देश की रक्षा करने वाले जवान को पोल से बांधकर पीटना सीधा-सीधा वर्दी और देश का अपमान है। जब तक एसएसपी और जिलाधिकारी मौके पर आकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की घोषणा नहीं करते, धरना जारी रहेगा। "संगीत सोम ने टोल हटाने की मांग का समर्थन करते हुए चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने कार्रवाई में ढिलाई की तो आंदोलन और तेज होगा।

हालात बिगड़ने पर प्रशासन अलर्ट
टोल पर पहले से ही भारी पुलिस बल और एडीएम सिटी, एसपी देहात मौजूद थे, लेकिन संगीत सोम के धरने पर बैठने से भीड़ और बढ़ गई। माहौल तनावपूर्ण हो गया। लोग एसएसपी और डीएम को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।

गैंगस्टर के तहत मुकदमा पंजीकृत करें पुलिस: चपराना
इस मामले को लेकर सीसीएसयू के छात्र नेता विनीत चपराना ने कहा कि भूनी टोल प्लाजा पर फौजी की टोल कर्मियों द्वारा पिटाई का मामला बहुत गंभीर है। देश के जवानों के साथ ये लोग ऐसा व्यवहार करते हैं तो आम लोगों के साथ कैसा करते होंगे? जनपद मेरठ के पुलिस के उच्च अधिकारियों से मांग है कि तत्काल फरार आरोपियों पर ईनाम करें और गैंगस्टर के तहत मुकदमा पंजीकृत करें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here