Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 27, 2025

आभा मानव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गणेश चतुर्थी पर्व


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। गणेश चतुर्थी का पर्व आभा मानव मंदिर वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुख्य यजमान आशीष गर्ग, आराध्या गर्ग, एससी गोविल, आभा गोविल रहे।

प्रियांक सिंघल ने बताया कि गणेश जी की छोटी आंखें एकाग्रता एवं सूक्ष्म दृष्टि का प्रतीक है, छोटा मुंह कम बोलने का, बड़े कान ज्यादा सुनने की श्रवण शक्ति का प्रतीक है, बड़ा पेट सब कुछ स्वीकार करने का प्रतीक है, लड्डू खुशहाली का प्रतीक है। चूहे की सवारी धैर्य का प्रतीक है। हमें गणेश भगवान से सद्बुद्धि मांगनी चाहिए, जिससे हमारे जीवन में अमंगल न हो। सद्बुद्धि से सदविवेक, सदविवेक से ही सत्कर्म एवं सत्कर्म से ही पुण्य अर्जित होते हैं। कवि डॉक्टर सुदेश जख्मी द्वारा आरती की गई, सभी ने भजनों द्वारा गणेश महिमा का गुणगान किया एवं अंत में प्रसाद ग्रहण किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here