Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 13, 2025

"हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान" कार्यक्रम का आयोजन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में "हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तिरंगा क्राफ्ट एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में छात्राओं ने बेहद उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर एवं लोगों में जागरूकता फैलाने वाले स्लोगन लिखे एवं क्राफ्ट बनाएं। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में प्रो. स्वर्णलता कदम एवं डॉ. आवेश कुमार ने सक्रिय महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्राफ्ट प्रतियोगिता में निशि ने प्रथम, तान्या को द्वितीय एवं दीपिका सैनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। स्लोगन प्रतियोगिता में अनुराधा व नेहा सैनी ने प्रथम, कंचन शर्मा एवं मनीषा ने द्वितीय, एवं गार्गी व अंजुम रिजवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा और उनकी रचनात्मकता को निखरना एवं बढ़ावा देना रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here