अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रन जागरूकता अभियान के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उत्साह पूर्वक आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर प्रमोद कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुई। तिरंगा रन में विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय प्रेम एकता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना तथा हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर प्रमोद
कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को स्मरण
करते हुए कहा कि आज का दिन हमें अपनी जिम्मेदारियां और कर्तव्य का बोध कराता है।
उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वह देश की उन्नति और एकता के लिए सदैव तत्पर
रहे।
No comments:
Post a Comment